Tokyo Olympics 2020: बॉक्सिंग में हारा भारत, हॉकी और बैडमिंटन में मिल सकता है पदक

टोक्यो ओलंपिक में 1 अगस्त को भारत के पहले सुपर हैवीवे मुक्केबाज सतीश कुमार अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बॉक्सर बखोदिर जालौलोव से 5-0 से हार गए हैं। हार के साथ ही सतीश का सफऱ टोक्यो ओलंपिक में खत्म हो गया है। बॉक्सर बखोदिर ने 5-0 से सतीश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

बता दें कि सतीश कुमार इस मुकाबले से पहले चोटिल हो गए थे लेकिन अ वो फिट होकर क्वार्टर फाइनल मैच में रिंग में उतरे थे। भारतीय फैन्स को बॉ़क्सर सतीश से काफी उम्मीदें थी। इसके अलावा भी आज भारत के कुछ बड़े इवेंट्स होंगे। खासकर हॉकी में भारत की टीम क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन से भिड़ेगी।

बैडमिंटन में आज पीवी सिंधु ब्रांज मेडल के लिए चीन की बिंग जियासे मुकाबला खेलेंगी। वैसे, सिंधु का गोल्ड मेडल का सपना इस बार भी टूट गया, सेमीफाइनल में सिंधु को चीन की ही खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा है।

भारत की ओर से अबतक मीराबाई चानू ने अपने परफॉर्मेंस से दिल जीतते हुए भारत को सिल्वर मेडल दिला चुकी है। वहीं, बॉक्सर लवलीना भी सेमीफाइनल में हैं और उनका मेडल पक्का हो चुका है। ओलंपिक खेलों में भारत का आज का कार्यक्रम इस प्रकार है। घुड़सवारी और गोल्फ में भी नजर आ रहे हैं भारतीय खिलाड़ी।

LIVE TV