Tokyo Olympics 2020: इस बार 25 भाई-बहनों की जोड़ियां मचाएंगी धमाल, 6 जुड़वाँ भाई-बहन जोड़ियां शामिल

रियो ओलिंपिक में 36 भाई बहनों की जोड़ियों के बाद अब टोक्यो में 25 भाई-बहनों की जोड़ियां धमाल मचाएंगी। इनमें से छह जोड़ियां ऐसी हैं जो जुड़वां भाई-बहनों की हैं।

Tokyo 2020 chief Muto doesn't rule out cancelling Games | Reuters

रूस की 22 साल की जुड़वां बहनों अरीना और दीना की जोड़ी जिम्नास्टिक में पदक के लिए पहली बार ओलंपिक खेलेंगी। वही ब्रिटेन से तीन जुड़वाँ जोड़ी ओलिंपिक में उतरेंगी,16 साल की जुड़वां बहनें जेनिफर और जेसिका जिम्नास्टिक में करतब दिखाएंगी। तो वही के 26 साल की जुड़वाँ जोड़ी ल्यूक और पैट बॉक्सिंग के रिंग में पंच लगाएगी। पैट का यह दूसरा जबकि ल्यूक का पहला ओलंपिक होगा। साथ ही ब्रिटेन के ही 28 वर्षीय एडम और साइमन येट्स की जुड़वां भाइयों की जोड़ी साइक्लिंग करते नज़र आएगी। फ्रांस की जुड़वां तैराक ट्रेंबल बहनें लौरा और शार्लोट पहली बार ओलंपिक में उतरेंगी।

अमेरिका की फुटबॉल टीम में पहली बार दो बहनें क्रिस्टी और सैम मेविस तो गोल्फ में नेली और जेसिका कोर्डा दावा पेश करेंगी। वहीं वाटर पोलो टीम में माकेंजी और आरिया फिशर रियो ओलंपिक में जीते अपने स्वर्ण पदक का बचाव करने उतरेंगी। तलवारबाज केली और कर्टनी हर्ले दूसरी बार एक-साथ खेलेंगी। बहनों की यह जोड़ी 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुकी है। एरिक और काविका शौजी की भाइयों की जोड़ी लगातार दूसरी बार अमेरिका की बास्केबॉल टीम में खेलेंगे। रियो में अमेरिकी टीम ने कांसा जीता था। निशानेबाजी की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में हेनरी और जैक्सन लीवरेट भाई एक-साथ निशाना साधेंगे।

By The Numbers: NBCUniversal's Plans For The Tokyo Olympics

ब्रिटेन की टिफनी पोर्टर और सिंडी सेंबर बहनें बाधा दौड़ में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। विलियम्स बहनें जोडी और हन्ना रिले में साथ दौड़ेंगी। जोडी 400 मीटर में भी भाग लेंगी। मथिल्डा और चार्लोटे बहनें रोइंग टीम में दम दिखाएंगी। लिचफील्ड बंधु मैक्स और जो पानी से सोना निकालने उतरेंगे। ब्रिटेन की हॉकी टीमों में हैरी और हन्ना मार्टिन की भाई-बहन की जोड़ी खेलेगी। हैरी के यह तीसरे ओलंपिक होंगे जबकि हन्ना पहली बार चुनौती पेश करेंगी। बहन एमिली और भाई टॉम फोर्ड रोइंग में किस्मत आजमाएंगे। 

तुर्की के एट्स और डेनिज सिनार भाइयों की जोड़ी लगातार चौथी बार सेलिंग में चुनौती पेश करेगी। नीदरलैंड की जुड़वां वीवर्स बहनें साने और लाइक लगातार दूसरी बार जिम्नास्टिक में करतब दिखाएंगी। न्यूजीलैंड के भाई-बहन ट्रेंट थोर्पे और आइंस्ले ट्राईथलान में खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया की कैंपबेल बहनें ब्रोंटे और केट तैराकी में। क्रोएशिया के सिम और मिहोविल फैंटेलस भाई पहली बार एक-साथ ओलंपिक में खेलेंगे। सिम के यह चौथे ओलंपिक हैं वह रियो में सेलिंग में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। ऑस्ट्रिया की तैराक बहनें अन्ना और इरिनी लगातार दूसरी बार खेलेंगी। स्पेन की पुरुष बास्केटबॉल टीम में पाऊ और मार्क भाई तीसरी बार एक-साथ खेलेंगे 

LIVE TV