Tokyo Olympics : निशानेबाजी में एश्वर्य प्रताप ने जगाई उम्मीदें, 10वां दिन भारत के लिए रहा शानदार

टोक्यो ओलंपिक की 11वें दिन भारत की निराशाजनक शुरुआत रही। महिलाओं की 200 मीटर रेस में धाविका दुती चंद सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं। निशानेबाजी में ऐश्वर्य प्रताप ने मेडल की उम्मीद को कायम रखा है।

अभी क्वार्टर फाइनल में भारतीय महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला जारी है। भारत के नजरिए से 10वां दिन काफी शानदार रहा। शटलर पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीतने के साथ ही देश का नाम रौशन किया।

11वें दिन जिन भारतीय एथलीटों पर नजरें रहेंगे उसमें डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर से पदक की उम्मीद होगी। वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। घुड़सवारी में फवाद मिर्जा एक्शन में होंगे। आपको बता दें कि बीता 10वां दिन भारत के नजरिए से शानदार रहा था।

LIVE TV