Tokyo Olympics: इतिहास रचने की बारी, डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर से पदक की उम्मीद

टोक्यो ओलिंपिक के 11 वें दिन भारत को एथलेटिक्स में भी इतिहास रचने का मौका है। आज शाम को होने वाले मुकाबालें में भारत की कमलप्रीत कौर डिस्कस थ्रो के फाइनल में उतरेंगी। कमलप्रीत कौर के जीत के बाद एथलेटिक्स में मेडल लाने वाली पहली भारतीय बन जाएंगी। फाइनल में उतरने से पहले क्वालिफिकेशन राउंड में कमलप्रीत के प्रदर्शन को देखते हुए उनसे मेडल लाने की उम्मीद बढ़ गई है। उन्होंने 64 मीटर दूर चक्का फेंककर इतिहास रच दिया दिया था।

इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुँच गई है। भारत ने क्वार्टर फाइनल में 3 बार के ओलिंपिक चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हारा दिया। भारत की गुरजीत कौर ने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर टीम को 1-0 की लीड दिलाई। अब सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना 4 अगस्त को अर्जेन्टीना से होगा। अर्जेन्टीना ने क्वार्टर फाइनल में जर्मनी को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

LIVE TV