Tokyo Olympics: कोरोना की वजह से लगा ओलंपिक खेलों पर ब्रेक, अगले साल तक के लिए टले

कोरोना वायरस की दहशत की वजह से कई महत्वपूर्ण फैसलों में बदलाव लाने पड़े और कई जरुरी कार्यों पर रोक लग गई. इसी कड़ी में आता है जापान में इस साल होने वाला ओलंपिक यानि टोक्यो ओलंपिक. इस साल 24 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक को अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है. जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे और इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक मंगलवार को इन खेलों को स्थगित करने पर सहमत हो गए.

olympics

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई हैं. यहां मरने वालों की संख्या 6,000 के पार चली गई है. इसके पहले कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखकर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अधिकारी डिक पाउंड ने इस बात की आशंका जताई थी कि टोक्यो ओलंपिक टल भी सकता है. आईओसी ने रविवार को कहा था कि वह 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होने वाले खेलों के बारे में चार सप्ताह के भीतर फैसला लेगी.

कोरोना और बड़ी बीमारियों से बचाने वाले हैंड सैनिटाइजर को 54 साल पहले इस महिला ने बनाया था…जानें कौन

प्लान बी पर भी हुई थी बातचीत
पाउंड ने बताया था कि आईओसी खेलों को स्थगित करने पर विचार कर रही है चूंकि खेलों को रद्द करने की कोई योजना नहीं है. इसलिए उन्होंने कहा था कि हम प्लान बी के तौर पर भी तैयार रहेंगे ताकि खेलों में कोई व्यवधान न उत्पन्न हो. उन्होंने कहा, जापान सरकार, अंतरराष्ट्रीय महासंघों, राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों से बात करके ही फैसला लिया जायेगा. चार सप्ताह के भीतर प्लान बी पर विचार किया जायेगा.

तस्वीर साफ होने में लगेगा समय
वहीं आईओसी के प्रवक्ता ने पाउंड की टिप्पणी पर सीधे कोई जवाब नहीं देते हुए कहा, ‘‘हर आईओसी सदस्य को कार्यकारी बोर्ड के फैसले का अपने हिसाब से अनुमान लगाने का अधिकार है. लेकिन इस पर तस्वीर साफ होने में अभी समय लगेगा.’’

LIVE TV