आज के चार्ली चैपलिन हैं रोवन एटकिंसन : एम्मा थॉम्पसन

लॉस एंजेलिस| ब्रिटिश अभिनेत्री एम्मा थॉम्पसन उस वक्त मात्र 18 साल की थीं, जब कॉमेडी के सरताज रोवन एटकिंसन से उनकी पहली मुलाकात हुई थी। तभी से ब्रिटिश अभिनेत्री उनकी मुरीद हो गईं। दोनों पहली बार 1989 में ‘द टॉल गाय’ में बड़े पर्दे पर साथ नजर आए थे। इसके बाद 2003 में दोनों ‘लव एक्च ुअली’ में साथ नजर आए। अब 15 साल बाद एटकिंसन और थॉम्पसन एक बार फिर जॉनी इंग्लिश श्रृंखला की तीसरी फिल्म ‘जॉनी इंग्लिश स्ट्राइक्स अगेन’ में साथ दिखेंगे। पहली बार प्रधानमंत्री की भूमिका निभाने जा रहीं थॉम्पसन जॉनी इंग्लिश के अभिनेता की पूरी तरह मुरीद हो गई हैं।

-thompson

 

एटकिंसन के बारे में बताते हुए थॉम्पसन ने कहा, ‘मैंने उनके साथ पर्दे पर और पर्दे से इतर कई साल काम किया है और मैं वर्षों से उनकी प्रशंसक हूं। मेरा असल में मानना है कि हमारे इस समय में उनका होना खास है। वह हमारे बस्टर कीटन हैं, वास्तव में हमारे आज के समय के चार्ली चैपलिन हैं। आपको उन्हें बोलते हुए सुनने की जरूरत नहीं होती, वह अपने आप में ही चलता-फिरता हास्य का समंदर हैं।”

ये भी पढ़ें:-इतिहास के पन्ने सीधे जुड़े हैं कर्नाटक के बेलगाम से, जानें और क्या है खास

एम्मा ने एटकिंसन की उस क्लासिक भूमिका को याद किया, जिसमें वह एक क्लासरूम के हेडमास्टर बने होते हैं और रजिस्टर में नाम पढ़ रहे होते हैं। एम्मा ने कहा, “मुझे याद है, मैंने तीस साल पहले ऑक्सफोर्ड के प्लेहाउस में इसे देखा था और मेरे मुंह से यही निकला, यह व्यक्ति कमाल है।”

emma-thomspon

जॉनी इंग्लिश स्ट्राइक्स अगेन में थॉम्पसन पहली बार प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रही हैं, और इसके लिए उन्होंने कई राजनेताओं से प्रेरणा ली है।

 

‘जॉनी इंग्लिश स्ट्राइक्स अगेन’ कॉमेडी सिरीज जॉनी इंग्लिश की तीसरी कड़ी है, जिसमें एक एक्सीडेंटल सीक्रेट एजेंट के रूप में रोवन एटकिंसन की वापसी होती है।

 

‘जॉनी इंग्लिश स्ट्राइक्स अगेन’ भारत में 28 सितंबर, 2018 को रिलीज होगी।

LIVE TV