TMC ने चुनाव आयोग पर लगाया ये गंभीर आरोप, इसके खिलाफ सौंपा ज्ञापन

नयी दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को चुनाव आयोग पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में मतदान के पहले चरण से कुछ दिन पहले राज्य में शीर्ष पुलिस अधिकारियों के तबादलों के खिलाफ आयोग को ज्ञापन सौंपा है।

तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन, सुखेंदु शेखर राय और चंदन मित्रा ने चुनाव आयोग को नौ सूत्री ज्ञापन दिया है।

डेरेक ने कहा, ‘‘लोग कह रहे हैं कि निर्वाचन आयोग निकम्मा आयोग बन गया है। बहुत हुआ। बंगाल के अच्छे, ईमानदार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले पर फैसला अब एक बागी कर रहा है जो अब कोलकाता में भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में काम करता है।’’

माना जा रहा है कि वह चुनाव आयोग द्वारा नौ अप्रैल को कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक अभिषेक गुप्ता के तबादले में पूर्व तृणमूल सांसद मुकुल रॉय का हाथ होने की ओर इशारा कर रहे थे।

एसएस राजामौली की फिल्म RRR से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं आलिया भट्ट

तृणमूल कांग्रेस ने ज्ञापन में कहा है कि कोलकाता के पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा के साथ बिधाननगर के पुलिस आयुक्त ज्ञानवंत सिंह, बीरभूम के एसपी श्याम सिंह, डायमंड हार्बर के एसपी एस सेल्वामुरुगन और विमानपत्तन संभाग के डीसीपी अवरू रवींद्रनाथ का तबादला बिना उचित प्रक्रिया अपनाये किया गया है।

LIVE TV