TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने ‘लाशों के ढेर’ पर सरकार को घेरा, कहा- भारत में ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं देखा

देश में कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है। बढ़ते कोरोना मामलों की संख्या देखते हुए कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। यदि बात करें आंकड़ों की तो बीते दिन कोरोना वायरय के 3 लाख से भी अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ये मामले हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकारों के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। इसी बीच विपक्ष को सरकार पर वार करने का मौका मिल रहा है। विपक्ष लगातार सरकार की असफलता पर चोट कर रही है। लोग सरकार से तरह-तरह के सवाल करने में लगे हुए हैं।

इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा ने भी केंद्र सरकार का घेराव किया। इसी के साथ उन्होंने उत्तर-प्रदेश, बिहार की नदियों में दर्जनों शवों को फेंके जाने पर दुख जताते हुए कहा कि आजाद भारत में उन्होंने इससे पहले कभी भी ऐसा दृश्य नहीं देखा। टीएमसी सांसद के अनुसार यह जो कुछ भी हो रहा है पहली बार हो रहा है। इसी के साथ दावा करते हुए उन्होंने कहा कि 20 हजार करोड़ सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट से 13,300 इलेक्ट्रिक श्मशान की भट्टियां लगाई जा सकती हैं। महुआ मोइत्रा का यह अंदाज कोई पहली बार देखने को नहीं मिला है। इससे पहले भी कई बार वह सरकार पर वार कर चुकी हैं।

LIVE TV