TMC-“मोदी से ममता की तुलना कांग्रेस की राजनीतिक हताशा को दर्शाती है”

एजेंसी/Derek-OBrien_57076c98a4961कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मी अपने उफान पर है, सभी पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है। इस बात पर टीएमसी ने कड़ी आपत्ति जताई है।

टीएमसी ने सोनिया की आलोचना करते हुए कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, जिससे कांग्रेस की हताशा की राजनीति झलकती है। टीएमसी के राष्ट्रीय प्रमुख डेरेक ओब्रायन ने कहा कि आपने बंगाल चुनाव प्रचार अभियान में जो कहा, उसे सुनने के बाद हमें लगता है कि आपने हमारी विनम्रता की सीमा परखी है और हमें प्रतिक्रिया देने को मजबूर किया है।

आप कैसे कह सकती हैं कि ममता बनर्जी की तुलना नरेंद्र मोदी से कीजिए। इस तुलना को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए ओब्रायन ने कहा कि यह तुच्छ है और राजनीतिक हताशा को झलकाता है। कई लोग चुनाव के वक्त सस्ती लोकप्रियता पाने का प्रयास करते है।

सोनिया और मोदी एक ओर है और ममता बनर्जी दूसरी ओर है। सोनिया ने ममता पर आरोप लगाया था कि वो तानाशाही कर रही है। वो और पीएम एक ही सिक्के के दो पहलू है।

LIVE TV