TMC के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी ने थामा BJP का दामन, बोले ममता समझ बैठी हैं राजनीति को ‘खेल’

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में आज पूर्व रेलवे मंत्री और टीएमसी से सांसद रहे दिनेश त्रिवेदी ने बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मौके पर कहा, “जब मैं दिनेश त्रिवेदी की बात करता था तो मैं हमेशा कहता था कि एक अच्छे व्यक्ति गलत पार्टी में हैं और ये वो भी महसूस करते थे। अब सही व्यक्ति सही पार्टी में है, जहां हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनका उपयोग देश की सेवा में कर सकेंगे।”

12 फरवरी को ही राज्यसभा में दिनेश त्रिवेदी ने टीएमसी सांसद के पद से इस्तीफा दिया था। दिनेश त्रिवेदी ने राजनीति की गंभीरता समझते हुए कहा कि राजनीति कोई ‘खेला’ नहीं है। इसे गंभीरता से लेना चाहिए। ममता खेल-खेल में आदर्श भूल चुकी हैं। उनका मन्ना है कि बंगाल की जनता तृणमूल कांग्रेस को नकार चुकी है। बंगाल की तरक्की पसंद जनता हिंसा और भ्रष्टाचार नहीं चाहती।

पिछले कुछ समय से ही टीएमसी के कई बड़े नेताओं का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है। कहा जा रही कि टीएमसी के पूर्व राज्यसभा सदस्य और बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मिथुन भी कल पीएम मोदी के कार्यक्रम नज़र आ सकते हैं। पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में मतदान पूरे होने हैं। 27 मार्च को पहले चरण के तहत राज्य के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे। इसके बाद दूसरे चरण के तहत चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल, तीसरे चरण के तहत 31 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल, चौथे चरण के तहत पांच जिलों की 44 सीटों पर 10 अप्रैल, पांचवें चरण के तहत छह जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल, छठे चरण के तहत चार जिलों की 43 सीटों पर 22 अप्रैल, सातवें चरण के तहत पांच जिलों की 36 सीटों पर 26 अप्रैल और आठवें चरण के तहत चार जिलों की 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा।

LIVE TV