हल्द्वानी पुलिस के हत्थे चढ़े डेढ़ करोड़ की चरस के साथ तीन तस्कर

चरसहल्द्वानी। उत्तराखंड की पुलिस के हत्थे चढ़ते आ रहे अपराधियों में से एक चरस के तस्करी करने वालों का गिरोह सामने आया है। मामला है हल्द्वानी का है यहां पुलिस बहुद्देश्यीय भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान सोमवार को एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने यह जानकारी दी। पुलिस द्वारा चोरगलिया क्षेत्र में गश्त किया जा रहा था, तभी एक मुखबिर द्वारा एक संदिग्ध कार की सूचना मिली।

पंजाब में आरएसएस नेता की गोली मारकर हत्या

सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना प्रभारी संजय जोशी की टीम ने उस संदिग्ध सेंट्रो कार की तलाशी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि करीब शाम के समय दानीबंगर से डौलीखत्ता जंगल की तरफ जाने वाले रोड पर सेंट्रो कार संख्या यूपी12-के-7299 का घिराव कर रोका गया था। कार रोकने के बाद उस कार सवार तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी के दौरान पूछताछ की। पुलिस को उस कार में तीन बैग भी बरामद हुए।

एसएसपी के मुताबिक बरामद किए गए बैग में 32.580 किलो चरस मिली और जिन तीन युवकों को पकड़ा उनमें एक कय्यूम(32) नाम का शक्स जो अल्दरमियान थाना कैराना का निवासी है और दूसरा शक्स वसीम नाम का तीसरा भी वसीम नाम का शक्स है जो (22) पुत्र नफीस निवासी मोहल्ला मुल्तियान थाना कैराना जिला शामली के रहने वाले हैं।

पुलिस की पूछताछ में इन आरोपियों ने कबूल किया कि वह चम्पावत के कई क्षेत्रों से चरस की एक बड़ी खेप के साथ यूपी और हरियाणा में सपलाई के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस द्वारा होने जा रहे बड़े अपराध को विराम मिला। इन अपराधियों को मंगलवार यानि आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

राम कपूर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, कोर्ट ने भेजी नोटिस

LIVE TV