गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिर में थे मौजूद

 उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की सूचना से हड़कंप मच गया, जहां पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर कॉल आते ही डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर फोर्स के साथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर जांच पड़ताल करने लगे। देर शाम एसओजी ने आरोपी को गिरफ्तार कर कैंट पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी सिरफिरा है और पुलिस को परेशान करने के लिए सूचना दी थी।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार के वैशाली निवासी कुर्बान अली के तौर पर हुई है. आरोपी कुर्बान गोरखनाथ इलाके में रहकर बेकरी की दुकान पर काम करता है। कुर्बान अली ने रविवार को पुलिस को डायल 112 पर सूचना दी कि चार बदमाश काला कपड़ा पहने गोरखनाथ मंदिर में बम लेकर घुस गए हैं। वह ब्लास्ट करने वाले हैं, पुलिस सूचना के बाद हरकत में आ गई, सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

LIVE TV