भारत सरकार की तरफ से उत्तराखंड को मिला इस बार का Film Friendly Environment पुरस्कार

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार ने उत्तराखंड को Special Mention Certificate for Film Friendly Environment पुरस्कार के लिए चुना है। यह पुरस्कार उत्तराखंड को शूटिंग के अनुकूल परिस्थति बनाए रखने के लिए दिया गया हैं। निर्माता/निर्देशकों का मानना हैं कि नया राज्य होने के बावजूद उत्तराखण्ड सरकार ने जिस तरह की व्यवस्था की हैं, वह राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा के काबिल हैं।

उत्तराखण्ड में शूटिंग

इस पुरस्कार के लिए राज्यों की चयन समिति का गठन किया जाता है और इस बार चयन समित के अध्यक्ष फिल्म निर्माता/निर्देशक रमेश सिप्पी थे। पुरस्कार की घेषणा भी फिल्मकार सिप्पी ने ही की। यह पुरस्कार 3 मई को राष्ट्रपति द्वारा दिया जाएगा। Special Mention Certificate for Film Friendly Environment पुरस्कार हर साल भारत सरकार द्वारा दिया जाता हैं।

उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार पाण्डेय ने उत्तराखण्ड राज्य को पुरस्कार के लिए चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में परिषद के कार्यों में तेजी लाई गई है। उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री ही हैं।

यह भी पढ़े: नए एडवेंचर टूरिज्म की शुरुआत, अब साइकिल से करें पहाड़ की सैर

डॉक्टर पाण्डेय ने बताया कि 2015 से अब तक लगभग 100 से अधिक फिल्म निर्माता फीचर फिल्म, टीवी सीरियल, डाक्यूमेंट्री, वीडियो एलबम की शूटिंग राज्य में कर चुके हैं। उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद से सिंगल विडों के माध्यम से इन्हें 7 दिन से भी कम समय के भीतर शूटिंग के लिए अनुमति दी गई है।

कई बड़े बैनरों की भी कई फिल्मों की शूटिंग उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में की गई है। जिसमें अजय देवगन प्रोडक्शन द्वारा निर्मित हिन्दी फिल्म ‘शिवाय’, तिग्मांशु धूलिया निर्देशित राग देश, तेलगु फिल्म ‘ब्रहमोत्सवम’, हिन्दी फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’, सोनी टीवी पर प्रसारित सीरियल ‘बडे भैय्या की दुल्हनिया, ज़ी टीवी पर प्रसारित धारावाहिक ‘पिया अलबेला’, ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर-2’, एम टीवी पर प्रसारित होने वाला रियलिटी splitsvilla session 10, टीसी धारावाहिक बेपनाह।

यह भी पढ़े: बुधवार से शुरू होगी चारधाम यात्रा, स्थानीय आबादी में खुशी की लहर

मराठी फिल्म ‘फुर्र’ हिन्दी फिल्म ‘‘बत्ती गुल मीटर चालू’ तथा हिन्दी फिल्म, अभिनेता जॉन इब्राहिम द्वारा निर्मित फिल्म ‘परमाणु’, ‘रायफलमैन जसबंत सिंह रावत’ के साथ ही उत्तराखंड क्षेत्रीय बोली की फिल्म ‘गोपी-भिना, भुली ए भुली, बद्री द क्लाउड, मेजर निराला समेत कई अन्य फ़िल्मों की शूटिंग राज्य में हुई है।

LIVE TV