मैदान पर हुई चौके-छक्कों की बारिश, इस टीम ने एक पारी में ठोक डाले 490 रन

डबलिन| न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर का विश्व रिकार्ड अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 490 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरुष और महिला क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर है। किवी टीम के लिए कप्तान सुजी बेट्स ने सबसे ज्यादा 151 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 94 गेंदों का सामना किया और 24 चौकों के अलावा दो छक्के लगाए।

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम का कारनामा

उनके अलावा मैडी ग्रीन ने 121 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 15 चौके और एक छक्का लगाया। अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 77 गेंदें खेलीं। इन दोनों के अलावा जदेस वाकिसन ने 62 और अमेलिया केर ने 81 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। दोनों नाबाद पवेलियन लौटीं।

यह भी पढ़ें : जीत की हैट्रीक लगाने से चूका भारत, न्यूजीलैंड ने दी 2-1 से मात

आयरलैंड की कारा मरे ने 10 ओवरों में 121 रन दिए और दो विकेट हासिल किए। लोउसी लिटल और लारा मारिट्ज ने 92-92 रन दिए।

इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकाडऱ् न्यूजीलैंड के ही नाम था। किवी महिलाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 जनवरी 1997 को क्रास्टचर्च में पांच विकेट के नुकसान पर 455 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें : सुनील छेत्री के सपोर्ट में सानिया ने किया ट्वीट, बनीं ट्रोलर्स का शिकार

पुरुष क्रिकेट में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड इंग्लैंड के नाम है जिसने 30 अगस्त 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ नॉटिंघम में तीन विकेट के नुकसान पर 443 रनों का स्कोर बनाया था।

LIVE TV