इस इंजीनियर को नहीं मिली गर्लफ्रेंड तो कर डाला ऐसा काम की सुनकर चौंक जायेंगे आप

बीजिंग। चीन के मीडिया में इन दिनों एक शख्स अपनी अजीबोगरीब शादी को लेकर सुर्खियों में है। एक इंजीनियर को जब गर्लफ्रेंड नहीं मिली तो उसने अपने खुद के बनाए रोबोट से ही शादी कर ली।

इस इंजीनियर को नहीं मिली गर्लफ्रेंड तो कर डाला ऐसा काम की सुनकर चौंक जायेंगे आप

31 साल के झेंग जियाजिया और उसकी रोबोट दुल्हन यिंगिंग की ‘वेडिंग सेरेमनी’ में परिवार और दोस्त शामिल हुए। 30 किलो की इस फीमेल रोबोट के साथ अब वह बाकी जिंदगी जीना चाहता है। इस सेरेमनी में झेंग की मां भी मौजूद थी।

झेंग के पास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डिजाइन में मास्टर डिग्री है और उसने पिछले साल एक महिला रोबोट यिंगिंग बनाई जो कि कुछ चीनी अक्षरों और तस्वीरों को पहचान सकती है और कुछ शब्द भी बोल सकती है।

यह भी पढ़ें: नजीब अहमद मामला : सीबीआई को क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने की मंजूरी

उसके एक दोस्त ने स्थानीय मीडिया को बताया कि झेंग अपने लिए गर्लफ्रेंड ढूंढने में नाकामयाब रहा, तो उसने एक फीमेल रोबोट बनाने के बारे में सोचा, जिसमें वो सभी गुण मौजूद हों, जो वो अपनी दुल्हन में देखना चाहता था।

यह भी कहा गया है कि दोनों ने शादी से पहले दो महीने ‘डेटिंग’ भी की।

LIVE TV