गूगल का ये एप आपको कराएगा घर बैठे कमाई, जानें कैसे करता है काम

नई दिल्ली। Google Opinion Rewards ऐप के फीचर्स के बारे में क्या आप जानते हैं? नहीं, तो आज हम आपको इस ऐप की खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल गूगल ने हाल ही में एक ऐसे ऐप को लॉन्च किया जिसपर आप सवालों का जवाब देकर डॉलर में कमाई कर सकते हैं। तो जानते हैं इस ऐप के बारे में

गूगल का ये एप आपको कराएगा घर बैठे कमाई, जानें कैसे करता है काम

Google Opinion Rewards app- 

Google Opinion Rewards ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है। प्ले स्टोर पर इसे 3.9 स्टार मिला है जिसे 6 लाख से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। इस ऐप की साइज 3.5 एमबी है। यानी की इसे आप कम रैम और सस्ते स्मार्टफोन में भी आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: युवाओं के दिलों पर फिर से छाने को तैयार Facebook, जल्द लायेगा डेटिंग एप

खास फीचर्स-

Google Opinion Rewards ऐप पर आपको सर्वे(Survey) का जवाब देना होगा। हर सही जवाब पर आप 1 डॉलर तक कमा सकते हैं। यानी कि आप जितने ज्यादा सर्वे का सही जवाब देंगे उतनी है ज्यादा आपकी कमाई होगी। अगर आप ऑन लाइन कमाई करना चाहते हैं, तो यह ऐप आपके काफी काम आ सकता है।

Data Saver Apps-

Google Pay

यह एक मोबाइल वॉलेट ऐप है। इस ऐप के जरिए आप किसी के भी अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके ऐप यूपीआई के तहत काम करता है जिससे आपको आईएफएसी कोड या अकाउंट नंबर की जरूरत नहीं होती है। आप यूपीआई से जुड़े मोबाइल नंबर के जरिए पैसे का आदान-प्रदान कर सकते हैं।

Google Go

ऐप को इस तरह से बनाया गया है कि आप स्लो इंटरनेट स्पीड में भी गूगल सर्च कर सकते हैं। गूगल के मुताबिक इस ऐप से आप 40 फीसदी तक अपना डाटा बचा सकते हैं।

Files Go

ऐप जब लॉन्च हुआ था तब इससे केवल ब्लूटूथ के जरिए फाइल ट्रांसफर की जा सकती थी। लेकन अब आप इससे डायरेक्ट वाई-फाई की मदद से फाइल शेयर कर सकते हैं, बिल्कुल वैसे ही जैसे आप SHAREit का इस्तेमाल करते हें। इसके अलावा आप ऐप की मदद से अपने स्टोरेज को मैनेज भी कर सकते हैं।

LIVE TV