गोवा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने की ये घोषणाएं हैं..

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा चुनाव को लेकर कहा कि अगर AAP सरकार गोवा में आती हैं तो गोवा के लोगों को 300 यूनिट फ्री Electricity दी जाएगी। साथी ही बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा भी किया। आगे केजरीवाल ने कहा कि बेरोजगारों को जब तक नौकरी नहीं मिलती, तब तक उन्हें 3 हजार रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा। बता दें अगले साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। केजरीवाल ने गोवा के चुनाव पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित किया हैं।

केजरीवाल ने अपनी घोषणाओं में कहा कि अगर AAP सरकार सत्ता में आती हैं तो सभी बेरोजगारों के लिए नौकरियां सुनिश्चित करेगी। साथी ही प्राइवेट नौकरी करने वालो को 80 फीसद आरक्षण देने का भी वादा किया।

आगे रोजगार के विषय पर बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि गोवा में कई सालों से माइनिंग नहीं हो रही,जिसके वजह से यहां के लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा हैं। केजरीवाल ने कहा गोवा का नौजवान रोजगार नहीं मिलने से परेशान है।

अरविंद केजरीवाल ने ये सात घोषणाएं की

गोवा में सभी को नौकरी पाने का हक, न सिर्फ विधायक के रिश्तेदारों को।

परिवार में अगर कोई बेरोजगार हैं तो उसे नौकरी।

3000/माह बेरोजगारी भत्ता जब तक नौकरी ना मिले।

80% प्राइवेट नौकरियां गोवा के लिए आरक्षित

5000/माह COVID के कारण पर्यटन में बेरोजगारों हुए लोगों के लिए।

5000/माह खनन प्रतिबंध प्रभावितो के लिए।

 कौशल विश्वविद्यालय बनाई जाएगी।

इन घोषणाओं के बाद केजरीवाल ने कहा कि सभी लोग यह सवाल उठाएंगे कि ये नौकरियां कहां से आएंगी जिस पर उन्होंने बोला कि हम अस्पताल खोलेंगे, सड़के बनाएंगे, स्कूल खोलेंगे जिससे रोजगार पैदा होगा।

बता दें कि इसी तरह केजरीवाल ने उत्तराखंड में भी घोषणाएं की थी।

LIVE TV