भयंकर तूफान ने उजाड़ दी कई परिवारों की जिंदगी

इटावा। इटावा में आये तूफ़ान में चार लोगो की मौत हो गयी मरने वालो में एक महिला भी शामिल है। जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने  मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही है। मरने वालो में तीन लोग जसवंतनगर इलाके के और एक फ्रेंड्स कालोनी इलाके का है।

आंधी

मृतकों में अकील खान की मौत मजार की दीवार में दब जाने से हुई। वहीं दूसरी तरफ रतन सिंह की मौत रास्ते से गुजरते समय पेड़ गिर जाने से हुई। तीसरी मौत ओमप्रकश की टीनशेड व् दीवार गिर जाने से हुई जबकि महिला उर्मिला देवी के ऊपर बिजली का खम्बा गिर जाने से मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही आलाधिकारी आनन -फानन में जिला अस्पताल पहुंचे ,और परिजनों को आर्थिक मदद करने की बात कही।

यह भी पढ़े: दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके

मृतक के परिजन का कहना है की हमारे चाचा खेतों में  काम कर रहे थे तभी आंधी तूफ़ान तेज आने से घर के लिए निकल पड़े तभी रस्ते में बनी बिजली का पोल गिर जाने से उनकी मौत हो गयी है जिले में अलग अलग जगहों पर तूफ़ान आया है। एसडीएम साहब मौके पर आये है उन्होंने चार लाख रूपये आर्थिक मदद देने की बात कही है।

यह भी पढ़े: बीएचयू में छात्रों के बीच हुआ गोरिल्ला युद्ध, फेंके गए पेट्रोल बम

वहीं घायलों का हाल चाल लेने के बाद एसडीएम सदर सिद्धार्थ का कहना है की तहसील जसवंत नगर इलाके से चार लोगो की मौत होने की सूचना आयी है और दो लोग घायल होने की सूचना मिली है और इसमें जानवर भी चपेट में आये है मृतक के परिजनों को प्राकृतिक आपदा के तहत सरकार की तरफ से चार लाख रूपये मुआवजा दिया जाएगा इस तूफ़ान को लेकर पहले भी अलर्ट किया गया था।  प्राकृतिक आपदा की तैयारी के चलते जिला अस्पताल में पूरे इंतजाम करा दिए गए है।

LIVE TV