एएमयू में छात्र ने किया आत्महत्या का प्रयास, कारण बहुत ही हैरान करने वाला!

रिपोर्ट- अर्जुन वार्षणेय

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मास कम्युनिकेशन के छात्र अब्दुल बासित  ने आत्महत्या की कोशिश की है। गंभीर हालत में छात्र को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सुसाइड के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

छात्र ने किया आत्महत्या का प्रयास

बताया जा रहा है कि छात्र कश्मीर का रहने वाला है और एएमयू से मास कम्युनिकेशन का कोर्स कर रहा है । छात्र ने अपने दोनों हाथ की नसें काट ली है और गला भी काट लिया है।  साथी छात्रों  को जब पता चला तो बासित अली को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। छात्र को हास्टल के बाथरुम में गंभीर हालत में पाया गया था।  छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। अब्दुल बासित  सर सैय्यद साउथ हॉस्टल एलाट था, लेकिन कमरा नहीं मिला था। वहीं यह घटना सर जियाउद्दीन हॉस्टल की है।

यह भी पढ़े: ‘मुख्यमंत्रियों के कब्रिस्तान’ में पीएम मोदी को बुलावा दे रहे सिद्धारमैया, जाने क्या है पूरा माजरा

घटना के पीछे क्या कारण है अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन पारिवारिक कारणों की वजह से भी घटना का कारण बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पिता को कुछ दिन पहले हार्ट अटैक पड़ा था, और बासित के प्रीवियस ईयर के एक्जाम में पेपर खराब हो गये थे। जिससे बासित डिप्रेशन में चला गया था। वही थाना सिविल लाइन की पुलिस पूरे मामले में नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़े: वाराणसी हादसा: सेतु निगम के खिलाफ केस दर्ज, लाशों का सौदा करने वाले भी नपे

जेएन मेडिकल कालेज के सीएमओ ने बताया कि दोनो हाथ की नस कटी हुई थी, और गला भी कटा था। शुरु में हालत क्रिटीकल थी , लेकिन बाद में स्थिति स्टेबल बनी हुई है।

LIVE TV