पूरे इंडिया में सबसे गंदा है यह स्टेशन, रेलवे ने जारी की टॉप 10 लिस्ट

नई दिल्ली। भारत में प्रधानमंत्री सफाई को लेकर काफी प्रभावित बातें करते है। सबसे अपील करते हुए उन्होंने देश को साफ करने का सपना देखा है लेकिन जब भारत में स्वच्छता के सर्वे सामने आते है तो पीएम का सपना टूटा और अधूरा नजर आता है। इस बार रेलवे ने स्टेशनों की स्वच्छता को लेकर अपनी लिस्ट जारी करी है जिसमें टॉप 10 गंदे स्टेशनों की सूची में चार स्टेशन उत्तर प्रदेश के शामिल है। यूपी के एक बड़े स्टेशन को नंबर वन का ताज भी मिला है।

kanpur central

कानपुर सेंट्रल  गंदे स्टेशनो की सूची में पहले स्थान, पीएम मेदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी चौथे स्थान और लखनऊ का चारबाग स्टोशन नौवें स्थान पर है। सिर्फ उत्तर प्रदेश नहीं महाराष्ट्र के भी तीन बड़े स्टेशन गंदगी के मामले में टॉप 10 में शामिल है। इस लिस्ट में मुंबई के कल्याण को तीसरा, लोकमान्य तिलक टर्मिनल को पांचवा और ठाणे को आठवां सबसे गंदा स्टेशन बताया गया है।

दरअसल यह सर्वे रेलवे ने जनता के साथ बातचीत के आधार पर जारी किया है। रेलवे ने 11 से 17 मई के बीच जनता से उनकी राय पूछी और उनके जवाब के आधार पर यह रिपोर्ट पेश की।

यह भी पढ़े: मोदी के फिटनेस चैलेंज स्वीकार करने पर विरोधियों ने कसा तंज, कहा पहले मेरी सुनो!

सर्वे के मुताबिक, कानपुर को सबसे ज्यादा 61.06 फीसदी लोगों ने गंदा स्टेशन बताया। इसके बाद पटना जंक्शन का नंबर था, जिसे 60.16 फीसदी लोगों ने बेहद गंदा बताया। लिस्ट में 56 फीसदी मतों के साथ वाराणसी चौथे नंबर पर रहा। इसके अलावा इलाहाबाद छठा, पुरानी दिल्ली सातवां, लखनऊ नौवां और चंडीगढ को दसवां सबसे गंदा स्टेशन करार दिया गया।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस सर्वे के पीछे का उद्देश्य लोगों की परेशानी को देखते हुए स्टेशन परिसरों को ज्यादा साफ सुथरा बनाने की है। लिहाजा लोगों से फीडबैक लेकर उन्हें साफ़-सुथरा बनाने की कोशिश तेज की जाएगी।

LIVE TV