पहाड़ो की रानी मसूरी हुई आग के हवाले, सरकारी विभागों में मचा हड़कंप

रिपोर्ट- सुनील सोनकर   

मसूरी। उत्तराखंड के जंगलों में भड़की आग ने और विकराल रूप धर लिया है। इसकी भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 24 घंटे के दौरान आग की घटनाओं में इजाफा हुआ है। जंगल की आग के गांवों के नजदीक तक पहुंचने से ग्रामीणों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। यही नहीं पहाडों की रानी मसूरी भी इससे अछुती नही रही है मसूरी के आसपास के जंगल भी आग की भेट चढना शुरू हो गए है।

आग

मसूरी के कोलूखेत के पास और छावनी परिषद क्षेत्र के जब्बर खेत के जंगलो में भीषण आग लगी हुई है जिससे लाखो की वन सम्पदा के साथ वन जीवों को भारी नुकसान हो रहा है वही वन विभाग के द्वारा वन अग्नि पर काबू पाने को लेकर किये गए लाख दावे खोकले साबित होते दिख रहे है वन विभाग के काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नही पाया जा रहा है

वही मसूरी के छावनी परिषद क्षेत्र के पास जंगलो में लगी आग पर कंट्रोल करने के लिये वन विभाग के द्वारा अपने हाथ खडे कर दिए है उनकी माने तो मसूरी छावनी परिषद क्षेत्र के जंगल छावनी परिशद प्रशासन के अधीन है ऐसे में जंगलो का रखरखाव उनके जिम्मे है। वही मसूरी फायर सर्विस भी जगलो में लगी आग पर काबू पाने में असमर्थ है क्योकि जगलो में जाने के लिये वाहनो का रस्ता नही है ऐसे में फायर सर्विस जंगलो तक नही पहुच पा रही है।

यह भी पढ़े: भड़क गए ट्रंप, दुनिया के सबसे बड़े समुद्री सैन्य अभ्यास से चीन को किया बाहर

मसूरी डीएफओ कहकशा नसीम ने बताया कि काफी गर्मी होने के कारण जगलो में आग लग रही है वही वन अग्नि को लेकर वन विभाग पूरी तरीके से तैयार है व जैसे ही आग लगने की सूचना विभाग को मिलती है विभाग तत्काल कार्यवाही करते हुए संबधित क्षेत्र के वन दरोगा के साथ वन कर्मी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है वही फायर सर्विस का भी सहयोग लिया जा रहा है। वही उन्होंने ग्रामीणो से भी अपील करी कि वह जगंलो में आग ना लगाए।

LIVE TV