बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अमित शाह ने कहा, तेलंगाना और बंगाल में पारिवारिक शासन को हराएगी बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक को संबोधित किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि अगले 30 से 40 साल उनकी पार्टी का युग होंगे और भारत एक “विश्व गुरु” (विश्व नेता) बन जाएगा।

यहां भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव का प्रस्ताव करते हुए शाह ने कहा कि “वंशवादी राजनीति, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति” “सबसे बड़ा पाप” है और वर्षों से देश की पीड़ा का कारण है।

हैदराबाद में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है और सभी की निगाहें दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर टिकी हैं।

इसमें हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, 19 राज्यों के मुख्यमंत्री और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

बता दें कि इससे पहले भाजपा ने मई में जयपुर में पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई थी। तीन दिन की इस बैठक में पीएम मोदी ने वर्चुअली पदाधिकारियों को संबोधित किया था और आगे आने वाले वक़्त के लिए भाजपा के रोडमैप पर मंथन किया था।

इस बैठक में जेपी नड्डा सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारी शामिल हुए थे। इस दौरान आने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी विचार-विमर्श हुआ था।

LIVE TV