सरकारी अस्पताल में ईलाज से नहीं बल्कि भोजन से संतुष्ट है मरीज और उनके परिजन

रिपोर्ट- वीनीत त्यागी

रुड़की। प्रदेश में सरकारी अस्पतालों की हालत को सुधारने में भले ही समय लग रहा हो लेकिन सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजो को सरकार अच्छा भोजन उपलब्ध करवाने में कोई कमी कसर नही छोड़ रही हैं।

अस्पताल में भोजन

रुड़की के एक मात्र सिविल अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ो मरीजो को ब्रेकफास्ट ,लंच और डिनर उपलब्ध कराया जा रहा हैं और सरकार द्वारा मरीजो को दिए जा रहे भोजन से मरीज और तीमारदार भी संतुष्ट नज़र आ रहे हैं।

गौरतलब हैं कि सिविल अस्पताल में मरीजो को भोजन के साथ-साथ अगर अच्छा इलाज भी मिल जाए तो मरीजो को निजी अस्पतालों का रुख नही करना पड़ेगा। रुड़की सिविल अस्पताल में डाक्टरों की भारी कमी के चलते मरीजो को कई स्वास्थ्य सेवाओ से वंचित होना पड़ रहा हैं।

यह भी पढ़े: यह रिपोर्ट खोलेगी सरकार की पोल, इस हद तक हो रहा ‘भविष्य’ से खेल

वहीं अस्पताल के सीएमएस डॉ. डीके चक्रपाणी ने कहा कि अस्पताल में भर्ती हुए मरीजो को हर संभव भोजन के साथ अच्छा इलाज मिलने की भी कोशिश की जा रही हैं कई बार स्वास्थ्य विभाग को डाक्टरों की कमी के बारे में अवगत कराया जा चुका हैं लेकिन उम्मीद हैं कि जल्द ही अस्पताल में डाक्टरों की कमी पूरी हो जाएंगी और मरीजों को बाहर रेफेर नही करना पड़ेगा।

LIVE TV