महाकुंभ में डुबकी दिलाएगी दृष्टिहीनों को रोशनी

रिपोर्ट- सईद रजा

इलाहाबाद। इलाहाबाद के संगम तट में जनवरी से लगने जा रहे महाकुंभ में इस बार एक नयी पहल होने जा रही है। पहली बार कुंभ ऐसे दिव्यांग लोगों को रोशनी देने का जरिया भी बनेगा जिनकी आँखों की रोशनी किसी वजह से खो चुकी है।

महाकुंभ

कुम्भ में इस बार  देश के दूर दराज के इलाकों से दस करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुचने की उम्मीद है। इन लोगो में बहुत से ऐसे लोग भी होंगे जो आँखों की रोशनी चली जाने की वजह से दिव्यान्गता का अभिशाप झेल रहे है।

यह भी पढ़े: मुस्लिमों में हिंदुत्व की अलख जगाने वाले रिजवी के सामने खड़ी हुई बड़ी मुसीबत

दिव्यान्गता पर काम करने वाले देश भर के सभी संगठन कुंभ में “सक्षम ” नाम के सामाजिक संगठन के साथ एक जुटकर होकर कई लाख लोगों की आँखों की रोशनी के लिए निशुल्क  उनकी आँखों के ऑपरेशन करेगी और उन्हें जरुरी चश्मे भी उपलब्ध करायेगी। कुंभ में यह पहला मौक़ा होगा जब दिव्यांगो के लिए कुंभ में रोशनी का वरदान मिलने का कोई मंच भी मिलेगा।

LIVE TV