वीएचपी के इस नेता ने किया दावा, अक्टूबर से शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण

रिपोर्ट- अनिल सनवाल 

अल्मोड़ा। विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) के प्रांतीय मंत्री प्रदीप मिश्रा के अल्मोड़ा पहुंचने पर विहिप के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने शिखर होटल में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर संगठन को मजबूत करने को कहा।

VHP नेता

उन्होंने कार्यकर्ताओं को विहिप के मूल उद्देश्य के बारे में बताया। वहीं अक्टूबर माह में अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण की बात कही। प्रांतीय मंत्री प्रदीप मिश्रा ने कहा कि भगवान श्रीराम के मंदिर के लिए पांच सौ साल से आंदोलन चल रहा है बहुत युद्ध हुए है आज हमें दिखाई दे रहा है कि जल्द ही मंदिर का निर्माण कार्य शुरु हो जायेगा।

उन्होंने कहा कि सितम्बर माह में कोर्ट का निर्णय आने वाला है और अक्टूबर माह में श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरु हो जायेगा। सारे तथ्य और सबूत हिन्दू समाज के पक्ष में है। सारा विश्व जानता है कि भगवान श्री राम की जन्म भूमि अध्योध्या में है वहां पर मंदिर है भूमि का मामला है कोर्ट निर्णय करेगा।

यह भी पढ़े: LIVE TODAY की खबर का असर, दुर्घटना से बचाव के लिए प्रशासन हुआ सख्त

उन्होंने कहा कि विहिप का सांसद सम्पर्क अभियान भी जारी है निर्णय पक्ष में न आने पर सांसदों पर दबाव बनाकर संसद में प्रस्ताव पारित किया जायेगा। सोमनाथ मंदिर की तरह श्रीराम के मंदिर का निर्माण किया जायेगा।

LIVE TV