संचार उपग्रह GSAT-29 का हुआ प्रक्षेपण, इस ‘खासियतों’ से है लैस

श्रीहरिकोटा। भारत के सबसे भारी प्रक्षेपण यान, जियोसिनक्रोनस सैटेलाइट लांच व्हिकल-मार्क-3 (जीएसएलवी-एमके-3) के जरिए बुधवार शाम श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से 3,423 किलोग्राम वजनी संचार उपग्रह जीसैट-29 को छोड़ा गया।

GSAT-29

शाम करीब 5.08 बजे यहां सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) के यहां दूसरे लांच पैठ से भारी मेघगर्जन जैसी आवाज के साथ जीएसएलवी-एमके-3 प्रक्षेपण यान ने अपनी दूसरी उड़ान भरी।

जीसैट-29 उपग्रह उच्च क्षमता वाले का और कू-बैंड के ट्रांसपोंडरों से लैस है। इससे पूर्वोत्तर और जम्मू कश्मीर सहित देश के दूर-दराज के इलाकों में संचार जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

देश की सबसे बड़ी अदालत ने राफेल पर सुरक्षित रखा ‘सुप्रीम’ फैसला

इसरो ने कहा, ‘श्रीहरिकोटा (यहां से 100 किलोमीटर से ज्यादा दूर) में जीएसएलवी-एमके 3 रॉकेट वाला जीसैट-29 बुधवार को लॉन्च हुआ’।

इसरो के मुताबिक जीएसएलवी मार्क थ्री-डी2 मिशन श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से बुधवार को संभवत: भारत के उच्च प्रवाह क्षमता वाले संचार उपग्रह जीसैट-29 को लॉन्च किया गया। इससे पहले अंतरिक्ष एजेंसी ने सोमवार को कहा कि लॉन्चिंग मौसम की स्थितियों पर निर्भर करेगा।
LIVE TV