होटल में हो रही थी मौज-मस्ती, पुलिस ने पहुंच कर किया बंटाधार

रिपोर्ट- सैय्यद अबू तलहा

लखनऊ। थाना गोमती नगर के एसआरएस मॉल के रमाला होटल में उस समय हड़कंप मच गया। जब देर रात मुखबिर से सूचना मिली की पार्टी मे बगैर लइसेंस के शराब पिलाई जा रही है इसी सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने गोमतीनगर की पुलिस के साथ पार्टी के दौरान छापा मारा। पुलिस को देख पार्टी के दौरान वहां भगदड़ मच गई। वही भगदड़ के दौरान मौके का फायदा उठा होटल की मालकिन वहां से भाग निकली। वहीं मौके से भाग रहे एक वेटर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मौके से शराब की बोतले कब्जे में ले ली है और रमाला बार  को सील कर आगे की कार्यवाही मे जुट गई है।

 

शराब बरामद

पूरा मामला गोमतीनगर थाना क्षेत्र का है जहां आज गोमती नगर पुलिस द्वारा SRS मॉल में रमाला बीयर बार पर छापा मारा गया जहां बीयर बार में शराब का लाइसेंस नहीं था और वहां पार्टी में धड़ल्ले से शराब चल रही थी मौके पर पहुँची पुलिस और अभिकारी विभाग के अधिकारी ने वहां से विस्की की 89 बोतल और ढेर सारी बियर बरामद की जिन्हे सीज कर दिया गया है और रमाला बीयर बार को भी सीज कर दिया गया है मौके से एक वेटर शशि प्रकाश को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ जारी है।।

मौके पर पहुँचे अभिकारी विभाग के अधिकारी ने बताया की मुखबिर की सूचना पर हमने और गोमतीनगर पुलिस ने रमाला बार में छापा मारा तो मौके पर मदिरा का सेवन कराया जा रहा था। अवैध रूप से शराब चल रही थी पुलिस को देख कर वहाँ भाग दौड़ मच गई लोग इधर उधर भागने लगे जिसमें बार की मालकिन पल्लवी यादव मौके से फरार हो गई।

यह भी पढ़े: पुलिस प्रशासन ने कुचलवा दी साढ़े तीन करोड़ की शराब, नहीं रह गई थी रखने की जगह

मौके से 1 वेटर शशि प्रकाश को गिरफ्तार किया है जो मदिरा का सेवन करा रहा था जिससे पूछताछ में यह पता चला की बार की मालकिन पल्लवी यादव ही उससे मदिरा का सेवन करा रही थी लाइसेंस और परमिट के बारे में जानकारी ली गई तो वो कुछ बता नहीं पाया। तलाशी में कुल 89 विस्की की बोतल और बीयर की ढेरों बोतले बरामद हुई जिनहे सीज कर दिया गया साथी रमाला बार को भी सीज कर दिया गया और आगे की कार्यवाही की जा रही है।।

LIVE TV