हनुमा विहारी, लाजवाब पारी… पहले ही मैच में अंग्रजों पर भारी

सतीश राय

लन्दन। इंग्लैंड में पहले से टेस्ट सीरीज हार चूंकि टीम इंडिया पांचवें टेस्ट में बदलाव करते हुए प्लेइंग-XI में हनुमा विहारी नाम के एक नये चेहरे को जगह दी। इंग्लैंड तो छोड़िये भारत में भी शायद बहुत से लोग इस नाम से परिचित नहीं थे। पर पांचवे टेस्ट में अपनी जिंदगी की पहली पारी खेल रहे हनुमा विहारी ने कुछ ही मिनटों में क्रिकेट प्रेमियों को गूगल पर उनके बारें में सर्च करने को मजबूर कर दिया।

हनुमा विहारी

ये हुआ इसलिए कि पांचवे टेस्ट में टीम इंडिया की लड़खड़ाती पारी को संभालते हुए हनुमा विहारी ने 56 रनों की लाजवाब पारी खेली। इस पारी के पहले शायद ही किसी ने इंग्लैंड के अव्वल दर्जे की गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ ऐसी पारी की उम्मीद की हो।

यह भी पढ़ें:- अंपायर से उलझना एंडरसन को पड़ा महंगा, ICC ने दी ये सजा

वहीं हनुमा विहारी ने ओवल के मैदान पर 104 गेंदों का सामना करते हुए अपने जीवन की पहली टेस्ट फिफ्टी लगाई। आऊट होने के पहले 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की लाजवाब पारी खेली। हनुमा विहारी को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया की कैप नसीब हुई।

यह भी पढ़ें:- सेरेना को हरा नाओमी ओसाका ने जीता अमेरिकी ओपन, जापान में मनाई गयी खुशियां

वहीं हनुमा ने सबकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए एक शानदार पारी खेली और साथ ही टीम इंडिया को सम्मानजनक स्थिती में ला खड़ा किया। आपको बता दें हनुमा बल्लेबाजी के साथ पार्ट टाइम गेंदबाजी भी करतें हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV