देश में धूमधाम से मनाया गया ईद का त्यौहार, अमन-चैन के लिए की गई दुआ

रिपोर्ट- अमित सिंह

वाराणसी। ईद के त्यौहार की खुशियां मुस्लिम बंधुओ ने नमाज के बाद एक दूसरे को मुबारक बाद के साथ आपस में बांटना शुरू किया| सुबह होते ही सभी ने नए वस्त्रो के आगोश में लिपट कर ईदगाहो और मस्जिदों की रुख  किया| छोटे, बड़े, बूढे, जवान सभी ने ईद उल अजहा की नमाज अदा करके एक दूसरे को इस त्यौहार की मुबारक बाद दी| बच्चों ने भी नमाज में बढ चढ़ कर हिस्सा लिया। ईद की नमाज अदा करके सभी ने देश में खुशहाली और अमन चैन की दुआ मांगी| इस्लाम धर्म में ऐसी मान्यता है की ईद उल फितर  के दिन  नमाज पढने से अल्लाह ताला की रहमो करम बनी रहती है।

eid

ईद की नमाज अदा करके सभी ने देश में खुशहाली और अमन चैन की दुआ मांगी| कश्मीर के बहके हुए युवाओ को भारत के साथ जुड़कर एकता की मिशाल देनी चाहिए। नमाज से हर बंदा अल्लाह के प्रति अपने समर्पण और इबादत का इज़हार करता है ऐसे में साल भर में ईद की नमाज़ अता करने का अपना अलग ही महत्व है।

यह भी पढ़े: एक बार फिर केजरीवाल के काम आया धरना मंत्र, क्षेत्रीय दलों ने किया समर्थन

ईद की विशेष नमाज़ के लिये वाराणसी के इबादतगाहों में खासी रौनक और भीड़ रही क्या बच्चे और क्या बुजुर्ग सभी ईदगाह और मस्जिदों में जाकर विशेष नमाज़ में शामिल हुए| वाराणसी में भी इस मौके पर लाखों नमाजियों ने विशेष नमाज़ पढ़ी और अल्ला ताला को याद किया | सभी लोगो ने मुल्क की खुशहाली और अमन-चैन के लिए परवर दिगार से दुआ मांगी।

LIVE TV