बिना बच्चों के चल रहे स्कूलों पर शिक्षा विभाग लेने वाला है बड़ा फैसला

रिपोर्ट- अंकित साह 

हल्द्वानी। सरकार पर शिक्षा विभाग का भारी भरकम लोड पड़ रहा रहा है कई ऐसे विद्यालय है जहां टीचर तो  है लेकिन पढाई करने वाले बच्चे नहीं है ऐसे में टीचर घर बैठे तनख्वाह रूप में सरकार के  खजाने को खाली कर रहे है, जिसको देखते हुए शासन के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग नैनीताल  जिले के लगभग 150 प्राथमिक  विद्यालयों को या तो बंद करने जा रहा है या उसका समायोजन करेगा।

school

प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल स्वरूप भारद्वाज ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद नैनीताल जिले के 150 माध्यमिक स्कूलों को आरटीई के मनको  को देखते हुए उसका समायोजन किया जाएगा।

गोपाल सरूप ने बताया कि नैनीताल जिले में 1 से 10 बच्चों की संख्या वाली लगभग 150 स्कूल है जिनमें टीचर तो है लेकिन पढ़ाने के लिए छात्रों की संख्या नहीं है ऐसे में सरकार के दिशा निर्देश के बाद इन सभी स्कूलों को चिन्हित किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: वन विभाग की लापरवाही का शिकार हुआ मासूम, आदमखोर तेंदुए ने ली जान

उन्होंने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से शिक्षा देना जरूरी है ऐसे में शिक्षा विभाग उन सभी बच्चों के भविष्य को देखते हुए उनको नजदीक के अन्य स्कूलों में समायोजन कराएगा और जहां स्कूल की जरूरत नहीं है उन विद्यालयों को बंद किया जाएगा।

LIVE TV