जेसीबी से गिराया गया बच्चों का विद्यालय, घटना के पीछे प्रधान का हाथ

रिपोर्ट- विशाल सिंह

गोंडा। एक बार फिर दबंग प्रधान की दबंगई सामने आई है जहां प्रधान द्वारा प्राथमिक स्कूल के भवन को गिराकर कब्जाने की बात हो रही है दरअसल गोंडा मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर प्राथमिक विद्यालय मसकनवा छपिया का यह पूरा मामला है। यहां प्रधान ने जेसीबी लगाकर स्कूल की पुरानी बिल्डिंग को गिरा दिया गया है।

GIRAYA

स्कूल में पढ़ा रहे अध्यापक आनन्द शुक्ला का कहना है कि जिस दिन स्कूल गिराया गया उस दिन हम छुट्टी पर थे लेकिन स्कूल के तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है कि स्कूल गिराया जाए। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है की जेसीबी लगाकर स्कूल की पुरानी बिल्डिंग को गिराया गया है और प्रधान उस जमीन को कब्जाना चाहते हैं।

अनियमितताओं व भ्रष्टाचार से लबरेज़ इस पूरे मामले पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम का कहना है कि जो बिल्डिंग गिराई गई है वह जर्जर बिल्डिंग में घोषित हो चुकी थी क्योंकि प्रधान वहां इंटरलॉक की और स्कूल की साफ सफाई का काम करवा रहे थे। हो सकता है कहीं धक्का लगने से बिल्डिंग गिर गया हो लेकिन ऐसी बात नहीं है वह जमीन कीमती है और वहां के कुछ दबंग उस बिल्डिंग की जमीन को कब जाना चाहते हैं।

यह भी पढ़े: पाकिस्तान से विस्थापित एक परिवार 46 साल से कर रहा पुर्नवास की मांग

प्रधान की दबंगई के चलते तो सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिर गई। एक तरफ जहां स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस बिल्डिंग को प्रधान ने गिराया है और उसको कब्जा करना चाहते हैं तो दूसरी तरफ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम का कहना है कि प्रधान ने ऐसी कोई बिल्डिंग नहीं गिराई है काम करवाते इस वक्त चाहे गिर गया हो। वहां के कुछ लोग इस जमीन पर कब्ज़ा करना चाहते हैं इसलिए ऐसा माहौल क्रिएट कर रहे हैं फिलहाल यह तो जांच का विषय है कि पूरा मामला क्या है।

LIVE TV