बयानों में दिख रही गंग नहर की खूबसूरती, वास्तव में तो कुछ हुआ नहीं

रिपोर्ट- विनीत त्यागी

रुड़की। राज्य सरकार ने  पर्यटन के लिहाज से 13 जिलों में टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाए थे जिसमें रुड़की की गंग नहर का नाम शामिल था। लेकिन अभी तक गंग नहर पर कोई कार्य शुरु नहीं हो पाया है। जबकि इस बारे मे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी कई इसको विकसित करने की बात कही थी।

SAUNDRIKARAN

आपको बता दें कि गंग नहर में कयाकिंग कैनोइंग की प्रतियोगिता भी होती है इसके वाबजूद पुरानी गंगनहर आज भी सौन्दर्यीकरण की राह देख रही है। वहीं खिलाड़ियों सही व्यवस्था ना मिलने पर बाहरी राज्यों का रुख करते है।

यह भी पढ़े: योगी से मिलने के बाद बदले परमहंस दास के बोल, सरकार को दी Formality वाली चेतावनी

वहीं रुड़की से बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा का कहना है कि इस बारे सरकार को भी अवगत करा चुके है और विधानसभा सत्र में भी सवाल उठाया गया हैं और जल्द ही सौंदर्यीकरण के कार्य शुरु होने की उम्मीद राज्य सरकार से की है।

LIVE TV