सीएम योगी के गृह नगर का बुरा हाल, घर से निकलना हुआ दूभर

पंकज श्रीवास्तव

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह नगर का हाल कुछ ऐसा है कि स्थानीय लोग इससे बेहद परेशान नज़र आ रहे हैं। गोरखपुर का नगर निगम भले ही साफ़ सफाई व्यवस्था चाक चौबन करने का दावा कर रहा हो लेकिन हालात आज भी बद-से-बदतर ही हैं।

सीएम योगी के गृह नगर का बुरा हाल

आलम ये है कि अल्हदादपुर वर्मा कालोनी में आज भी नालों की सफाई न होने से कई घरों में नालों का गंदा पानी ही नहीं घुस रहा है बल्कि सड़कों पर भी जल जमाव है। इतना ही नहीं नाले के किनारे लगे पाइप के कारण लोगों के घरों में दूषित पानी भी आ रहा है। स्थानीय लोगों का इस समस्या के चलते बुरा हाल है।

लोगो का कहना है कि पानी के कारण उनका घरो से निकलना दुर्भर हो गया है। कई-कई महीने हाल यही होता है लेकिन बार बार शिकायतों के बावजूद नगर निगम के अधिकारियों, विधायक, पार्षद, के कान पर जू नहीं रेंग रही।

अगर ऐसे ही हालात रहें तो वो दिन दूर नहीं जब यहां के लोगों को गंभीर बीमारियों से भी जूझना पड़ेगा।

LIVE TV