अनु मलिक के खिलाफ ‘मी टू’ के तहत आरोप झूठे, निराधार : वकील

मुंबई। गायक अनु मलिक ने गायिका श्वेता पंडित द्वारा उनके ऊपर लगाए यौन-उत्पीड़न के आरोपों से इनकार किया है। श्वेता ने उनको बाल प्रेमी और कामुक दरिंदा बताया है।

Anu Malik

अनु मलिक के वकील जुल्फिकार मेमन ने बातचीत में कहा, “मेरे मुव्वकिल पर लगाए गए आरोप पूर्ण रूप से झूठे और निराधार हैं, इसलिए इन आरोपों को स्पष्ट तरीके से खारिज किया जाता है। मेरे मुव्वकिल ‘मी टू’ आंदोलन का सम्मान करते हैं लेकिन चरित्र खराब करने के मकसद से इस आंदोलन का इस्तेमाल करना निंदनीय है।”

पंडित ने ट्विटर पर एक पोस्ट में वर्ष 2000 की एक घटना का जिक्र करते हुए मलिक के साथ अपने कटु अनुभव को याद किया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा, “एक बार स्टुडियो के केबिन में उन्होंने (मलिक) कहा कि वह उसको सुनिधि चौहान और शान के साथ एक गाना देंगे लेकिन पहले मुझे एक चुंबन दो।”

श्वेता पंडित ने उस समय की एक घटना को याद किया जब वह 15 साल की थी। उन्होंने कहा, “वह फिर मुस्कराए, मुझे वह मुस्कराहट सबसे बुरी लगी थी।”

यह भी पढ़ें:- समीर अंजान ने #MeToo पर दिया अनु मलिक साथ, कहा- उस दिन मैं भी थी साथ

श्वेता से पहले गायिका सोना महापात्रा ने मलिक के खिलाफ इसी तरह के आरोप लगाए थे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV