नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता को आतंकियों ने बनाया निशाना, घर में फेंका ग्रेनेड

आतंकी घटनाएंश्रीनगर। जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकी घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। आए दिन सुरक्षा कर्मियों और आम लोगों को निशाना बनाने वाले आतंकियों ने इस बार एक नेता को अपना निशाना बनाया है। खबरों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में आतंकियों ने नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के एक नेता के घर पर ग्रेनेड से हमला किया है। हांलाकि अभी इस मामले में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है।

पीएम मोदी ने ‘रो-रो फेरी सेवा’ का किया उद्घाटन

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के त्राल इलाके में आतंकियों ने रविवार को ही एक महिला की भी हत्या कर दी थी और एक अन्य को घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक मरने वाली महिला का नाम यासमिना है वहीं जिस महिला को आतंकियों ने घायल किया है उसका नाम रूबी है। वहीं इस हमले के पीछे पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हाथ होने का अंदेशा जताया है।

गुजरात विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी का आज तीसरा दौरा, रो-रो फेरी सेवा का करेंगे उद्घाटन

गौरतलब है कि रविवार को सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिले में गोलीबारी में एक आतंकवादी को मारा गिराया था। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने रविवार तड़के ही आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था जिसमें यह सफलता हाथ लगी है।

LIVE TV