एससीओ सुरक्षा बैठक में आतंकवाद, अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा

बीजिंग। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की सुरक्षा बैठक में मंगलवार को आतंकवाद से लड़ाई में सहयोग को मजबूत करने के तरीकों व अफगानिस्तान में बदतर होते हालात पर चर्चा की गई।

शरीफ को अब राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए : हाफिज सईद

शंघाई सहयोग संगठन

इस आठ सदस्यीय गुट में क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय महत्व के सामयिक मुद्दों को उठाया गया। इस गुट में भारत 2017 में शामिल हुआ।

एससीओ में भारत का प्रतिनिधित्व उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार राजेंद्र खन्ना कर रहे हैं।

पाकिस्तान व विश्व बैंक ने शुरू की किशनगंगा बांध पर वार्ता, सिंधु जल संधि उल्लंघन का लगाया आरोप

बीजिंग में भारतीय दूतावास के एक बयान के मुताबिक, “बैठक में प्रतिभागियों ने आतंकवाद, नशीली दवाओं की तस्करी और अंतर्राष्ट्रीय संगठित अपराध के खिलाफ लड़ाई में एससीओ के सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर विचार विमर्श किया।”

इसमें कहा गया, “उन्होंने अफगानिस्तान में सुरक्षा हालात के साथ ही साथ क्षेत्रीय व अतंर्राष्ट्रीय महत्व के सामयिक मुद्दों पर चर्चा की।”

इस सुरक्षा बैठक में किंगदाओ में 9-10 जून को होने वाली आगामी एससीओ शिखर सम्मेलन व सुरक्षा के क्षेत्र में परिणामी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर की तैयारियों की समीक्षा की गई।

भारतीय प्रधानमंत्री मोदी मुख्य शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

इससे पहले सोमवार को खन्ना ने चीन के सार्वजनिक मामलों के मंत्री झाओ खेजी से शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की। इसमें बीच वुहान शिखर सम्मेलन के बाद भारत व चीन के बीच सुरक्षा व कानून प्रवर्तन में सहयोग को लेकर चर्चा हुई।

देखें वीडियो :-

LIVE TV