TCL का पहला AI आधारित QLED 4K टीवी हुआ लांच, कीमत होगी 1,09,990 रुपए से शुरू

नई दिल्ली| टीसीएल द्वारा लॉन्‍च की गई 65 इंच की इस टीवी में क्वांटम डॉट क्यूएलइडी डिस्प्ले है। यह एआई यानि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित टीवी है, जो गूगल सर्टिफाइड एंड्रॉयड है। यह एंड्रॉयड नुगेट ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। यह 4K यूएचडी और एचडीआर फीचर्स से लैस है।

इसका रिजॉल्यूशन 3840X 2160 पिक्सल है। साथ ही इसमें बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए हार्मन कार्डन स्पीकर्स डॉल्बी एडवांस्ड डीटीएस पोस्ट- प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है।

TCL का पहला AI आधारित QLED 4K टीवी हुआ लांच, कीमत होगी 1,09,990 रुपए से शुरू
टीवी में 64-बिट क्वाड-कोर सीपीयू और डुअल-कोर जीपीयू, 2.5 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है। यह वॉयस कमांड को भी सपोर्ट करता है। यह टीवी बिल्ट-इन क्रोमकास्ट फीचर के साथ आता है, यानि आपको क्रोमकास्‍ट डिवाइस अलग से खरीदने की जरूरत नहीं है।

टीसीएल 65×4 टीवी की बेसिक कीमत है 1,49,990 रुपए। अगर आपको यह कीमत ज्‍यादा लग रही है, तो आपको बता दें कि इस फेस्टिव सीजन ऑफर में यह टीवी आपको सिर्फ 1,09,990 रुपए में मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: अस्पताल के मालिक से फ़िल्मी स्टाइल से मांगी रंगदारी, लेकिन इस चूक के कारण चढ़े पुलिस के हत्थे

रिटेलर्स के पास पहुंचने से पहले फिलहाल इस टीवी की सेल अमेजॉन इंडिया पर इसी महीने शुरु हो रही है।

LIVE TV