Tanning Removal Tips: अगर आप भी अपनी त्वचा की टैनिंग को लेकर हैं परेशान तो आजमाएं ये नुस्खे

-रिया तिवारी

हम अपनी रोज की दिनचर्या में काफी समय धूप में बाहर रहते हैं जिसका असर हमारी स्किन पर पड़ता है और हमारी स्किन काफी डैमेज हो जाती है। टैनिंग के कारण त्वचा काली पड़ जाती है साथ ही साथ निखार भी खो जाता है । टैनिंग के पीछे का कारण सूरज की हानिकारक किरणें होती है। वैसे तो धूप से हमें विटामिन -डी मिलता है लेकिन धूप मे बैठने का भी एक समय होता है नहीं तो सूरज की किरणें हमारी त्वचा पर बुरा असर डालती है।

How To Remove Tan From Your Face and Skin? – SkinKraft

आज कल ब्यूटी पार्लर में हमें हर तरह के ट्रीटमेंट मिल जाते है लेकिन कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे भी हैं जिसे अपना कर हम न सिर्फ अपना खर्च बचा सकते हैं बल्कि हेल्थी स्किन भी पा सकते हैं । नुस्खे की बात की जाए तो इस नुस्खे के लिए आपको बस नारियल के तेल की आवश्यकता होगी, जो कि आपको आपके घर में जरूर मिल जाएगा । आइए जानते है कि कैसे आप नारियल के तेल का उपयोग करके टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं।

Skin Tanning Treatment in Sainik Farm | 8800615393 | Skin Tanning Treatment  in Sainik Farm,Skin Tanning Treatment in Saket,Skin Tanning Treatment in  Malviya nagar,Skin Tanning Treatment in South extension

इसके लिए आपको रात में सोने से पहले अपना चेहरा अच्छे से धो लेना है। उसके बाद अपने चेहरे को तौलिए से हल्के हाथों से पोंछ लें। अब आपको नारियल के तेल की कुछ बूंदों को अपने हाथों मे लेकर अपने चेहरे पर या फिर टैनिंग से प्रभावित जगह पर लगाना होगा और रात भर के लिए उसे वैसे ही छोड़ देना है। फिर सुबह उठकर आपको उसे साधारण पानी से धो लेना है । अगर आप इस नुस्खे को नियमत रूप से उपयोग करना शुरू करेंगे तो टैनिंग दूर हो जाएगी ।

10 uses of coconut oil to benefit your hair, skin and health

नारियल के तेल में कई सारी खूबिया होती हैं जो आपकी स्किन को हेल्थी बनाती हैं । इस तेल मे एंटी- माइक्रोबियल, एंटी- इंफ्लामेटरी,एंटी-ऑक्सीडेंट, फैटी एसिड, विटामिन- ई, विटामिन-डी और विटामिन- के समेत कई पोषण तत्व मौजूद होते हैं।

Coconut Oil Is Helpful To Remove Tanning Know How To Use Skin Care - स्किन  टैनिंग से निजात दिलाने में कारगर है नारियल का तेल, इस तरह करें इस्तेमाल

साथ ही साथ अगर आप किसी प्रकार के स्किन इन्फेक्शन से भी जूझ रहे हैं तो भी आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं । नारियल के तेल कि एंटी – माइक्रोबियल और एंटी- इंफ्लामेटरी गुण स्किन इन्फेक्शन का कारण बनने वाले सूक्ष्मजीवों को नष्ट करने में मदद करते हैं । इससे स्किन की इंफ्लामेशन भी काम हो जाती है। अगर आपकी स्किन में खुजली या फिर चकत्ते की परेशानी हो तो भी आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर इससे छुटकारा पा सकते हैं ।

LIVE TV