सीरियाई सेना को मिली एक और बड़ी कामयाबी, हामा से आईएस को खदेड़ा

सीरियाई सेना कोदमिश्क। सीरियाई सेना और सहयोगी सैनिकों ने मध्य सीरिया के हामा प्रांत के पूर्वी इलाकों में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) की मौजूदगी समाप्त कर दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीरियाई सेना को हामा से आईएस को खदेड़ने के लिए तीन सितंबर से आक्रामक रुख दिखाना शुरू किया, जिसके बाद 50 से अधिक कस्बों व गांवों को आईएस के चंगुल से मुक्त कराया गया।

संयुक्त राष्ट्र में प्रस्तावित सुधार वैश्विक चुनौतियों से लड़ने में पर्याप्त नहीं : भारत

एक सूत्र ने बताया कि बम निरोधक दस्ते पूर्वी हामा के गांवों में बम होने की आशंका में खोज अभियान चला रहे हैं।

नोबेल पुरस्कार पर तीन और वैज्ञानिकों का नाम, भौतिकी में रचा नया इतिहास

निगरानी समूह सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि पिछले माह से पूर्वी हामा में युद्ध के दौरान 407 आईएस आतंकवादी मारे गए हैं।

लास वेगास मामला : संदेह में आई एक एशियन महिला, पुलिस कर रही तलाश

LIVE TV