संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, लाल किला हमले में शामिल होने का शक

नई दिल्ली। सन 2000 में लाल किले पर हुए हमले में शामिल होने का संदेह के चलते एक संदिग्ध आतंकी को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस और गुजरात एटीएस के संयुक्त अभियान में इसकी पकड़ हुई।

पुलिस के मुताबिक, गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी थी कि बिलाल अहमद कावा श्रीनगर से दिल्ली आ रहा है। उसे इस मामले में भगोड़ा घोषित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें : PM मोदी के रास्ते में खड़े मिले नितिन गडकरी, अनजान पुलिसकर्मी ने पैदल चलने से भी रोका

बिलाल को पकड़ने के लिए पिछले काफी दिनों से कोशिश की जा रही थी। इसके लिए गुजरात एटीएस दूसरे राज्यों की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के संपर्क में थी।

पुलिस के मुताबिक कावा को बुधवार शाम दिल्ली हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी एस कुशवाह ने कहा कि कावा को बुधवार शाम में करीब छह बजे गिरफ्तार कर लिया गया।

लाल किले पर 22 दिसंबर, 2000 को हुए हमले में सेना के दो जवान समेत तीन लोग मारे गए थे।

https://twitter.com/ANI/status/951143003439079424

LIVE TV