सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत, कई मामलों पर लगी रोक

मुंबईः सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट ने राहत दे दी है. उनके केस की सुनवाई 23 जुलाई को होगी. दरअसल सलमान ने फिल्म टाइगर जिंदा है के प्रमोशन के दौरान वाल्मीकि समाज     जाति सूचक टिप्पणी कर दी थी, जिसकी वजह से सलमान का काफी विरोध हुआ था.

सलमान खान

साथ ही सलमान के खिलाफ केस भी दर्ज किए गए थे. सुप्रीम कोर्ट ने देशभर की अदालतों में उनके खिलाफ चल रहे 6 मामलों पर रोक लगा दी है. केस की अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी.

सलमान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर उनके खिलाफ राजस्थान के चूरू शहर में दर्ज एफआईआर रद्द करने की मांग की थी.

यह भी पढ़ेंः सुपरस्टार महेश बाबू का धमाका, फिल्म ने दो दिन में की ताबड़तोड़ कमाई

सलमान ने याचिका में मांग की थी. सभी राज्यों की पुलिस को ये निर्देश दिए जाए कि उनके खिलाफ इस मामले से संबंधित कोई भी शिकायत एफआईआर दर्ज न करें.

वाल्मीकि समाज का कहना था कि पब्लिकली गलत शब्द का इस्तेमाल करने से हमारे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है. वाल्मीकि समाज ने केस दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः एली के बाद इस एक्ट्रेस के साथ वक्त बिता रहे हार्दिक पांड्या

वाल्मीकि समाज ने सलमान खान की एक टिप्परणी पर आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ अलग अलग राज्यों में एफआईआर कराई थी.

इससे पहले सलमान को कांकाणी काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराए गए सलमान को जोधपुर अदालत से बेल मिल गई थी.

इन दिनों सलमान अपकमिंग फिल्म रेस 3 की शूटिंग पूरी करने में जुटे हुए हैं. साथ ही वह फिल्म भारत की तैयारी में लगे हुए हैं.

LIVE TV