लेना है सनबाथ का मजा तो बुक करवा लें इस जगह की टिकट

अगर आप घूमने फिरने का शौक रखते हैं तो इन गर्मियों में केरल के कोवलम से बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता है। अरब सागर की लहरों के साथ नरम रेत इस स्थल को आकर्षक बनाती है। रेत पर पड़ने वाली चमक से आपकी आंखे चमक उठेंगी। नारियल की पेड़ की छाव में खड़े होने का आंनद लेना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं। इसी कड़ी में आगे हम आपको बताएंगे कि कोवराल में आप और कहां-कहां जा सकते हैं।

कोवलम

हावा बीच

हावा बीच पर्यटकों के बीच काफी फेमस है। यहां आने जाने वाले लोग इस बीच की तारीफ जरूर करते हैं। हावा बीच और लाइटहाउस बीच एक दूसरे के सामने स्थित है। अपनी खूबसूरती और सनबाथिंग के कारण इस बीच को पहले ‘टॉपलेस’ बीच में शामिल किया गया है। सनबाथिंग के लिहाज से ये बीच यूरोपीय महिलों के बीच खासा लोकप्रिय है। हालांकि अब यहां टॉपलेस स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लेकिन यहां पर्यटकों का आना कम नहीं हुआ है। हावा तट के किनारे छोटे रेस्तरां भी मौजूद है जहां आप लजीज व्यजंनों का आनंद उठा सकते हैं।

लाइटहाउस बीच

लाइटहाउस बीच कोवलम का आकर्षण और मुख्य समुद्री तट है जिसकी विशेषता यहां खड़ा 35 मीटर लंबा लाइटहाउस है। लाइटहाउस की वजह से ही इस तट का नाम लाइटहाउस बीच पड़ा। यह स्थल यहां आने वाले पर्यटकों के लिए स्वर्ग से कम नहीं। कोवलम के तीन समुद्री तटों में यह बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि यहां की चमकदार रेत,नीला एक्वामेरीन पानी,पानी की लहरे पर्यटकों को अपनी ओर तेजी से खीचती है। कोवलम के लाइटहाउस बीच की यात्रा के दौरान सर्फिंग, सनबाथिंग, तैराकी, बीच वॉलीबॉल जैसी गतिविधियों का आनंद लेना न भूलें।

कृत्रिम ऑफ-शोर कोरल रीफ

कोवलम के समुदी तटों के अलावा आप यहां के अन्य प्राकृतिक खजानों के दृश्यों का आनंद उठा सकते हैं। कोवलम के लाइटहाउस समुद्री तट पर स्थित कृत्रिम ऑफ-शोर कोरल रीफ देखने योग्य स्थान है। यह एक पारिस्थिति की सुरक्षा और सुधार के लिए एक अद्भुत परियोजना है जो केरल सरकार द्वारा हार्बर इंजीनियरिंग विभाग के सहयोग से चलाई जा रही है। यहां के रीफ(चट्टान) को बनाने के के लिए जिस सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है वो मछली पकड़ने और समुद्री आवास के लिए बहुत ही उपयोगी है। मानव निर्मित ये चट्टाने सर्फिंग के अवसर प्रदान कर कोवलम पर्यटन को बढ़ावा देने का काम करती हैं। अगर आप कोवलम में छुट्टियों की योजना बना रहे हैं तो इस कृत्रिम ऑफ-शोर कोरल रीफ पर जाना न भूलें।

समुद्र बीच

यह कोवलम को तीसरा और सबसे आकर्षित बीच है। आप यहां से अरब सागर की अनंत दूरी को निहार सकते हैं। यहां के प्राकृतिक नजारे देखना काफी रोमांचक लगता है। अगर आप घर से दूर निकल कर आराम के कुछ पल बिताना चाहते हैं तो कोवलम के इस बीच का जरूर लुफ्त उठाएं। यह बीच बाकी तटों से काफी शांत है जिस वजह से काफी लोग यहां आते हैं। चूंकि इस समुद्र तट का किनारा थोड़ा चट्टानी है इसलिए यहां अकेले स्नान न करने की सलाह दी दी जाती है।

जर्मन बेकरी

इन सभी स्थानों का आनंद लेने के बाद आप जर्मन बेकरी के लजीज पकवानों का भरपूर मजा ले सकते हैं। अगर आप खाने पीने के शौकीन हैं तो एक बार जर्मन बेकरी जरूर जाएं यहां आपको आपके मनमुताबिक खाने की सभी चीजें मिल जाएगी । लाइटहाउस बीच पर स्थित यह स्थान सस्ती कीमतों पर शानदार व्यंजन परोसने का काम करता है। यहां का नाश्ता वाकई काबिले तारीफ है। यहां पर जो पेनकेक्स मिलते है वो बहुत ही लाजवाब है। इसके अलावा मलाईदार मिल्कशेक, कॉफी, पेस्ट्री, मसालेदार पिज्जा भी खाना न भूलें। जिंदगी में एक बार यहां पर घूमने का प्लान जरूर बनाएं।

 

 

 

 

LIVE TV