ट्रक का पहिया समझ फाइटर जेट का टायर ले गए थे युवक, एयरफोर्स स्टेशन पहुंच किया वापस

फाइटर जेट मिराज के टायर चोरी के मामले में दो युवक बक्शी का तालाब एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचे। दोनों युवकों ने गायब टायर को सुपुर्द कर दिया है। दोनों युवकों द्वारा बताया गया कि उन्हें यह टायर शहीद पथ पर पड़ा मिला था। वह उसे सामान्य ट्रक का टायर समझ अपने साथ उठाकर ले गए थे। लेकिन जैसे ही उन्हें मिराज के टायर चोरी होने के बारे में जानकारी लगी तो उन्होंने इसे वापस करना ठीक समझा।

गौरतलब है कि लखनऊ के बीकेटी एयरफोर्स स्टेशन(BKT Airforce Station) से 27 नवंबर की रात फाइटर प्लेन(Fighter Plane) के पांच टायर व अन्य सामान लेकर ट्रेलर जोधपुर के लिए रवाना हुआ था। रात करीब 2 बजे ट्रेलर ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी थी कि लड़ाकू विमान का एक टायर चोरी हो गया है। फाइटर जेट का टायर चोरी होने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। ट्रेलर ड्राइवर राजस्थान के अजमेर निवासी हेम सिंह ने पुलिस को बताया कि शहीद पथ पर जाम लगने के दौरान ब्लैक स्कॉर्पियो सवार लोगों ने रस्सा काटकर ट्रेलर से टायर उतार लिया। इसपर पुलिस ने बीकेटी एयरफोर्स स्टेशन से लेकर घटनास्थल तक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपियों की तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग नही लगा।

हालांकि इसी बीच शनिवार को लखनऊ के ही रहने वाले दो युवक खुद टायर लेकर बख्शी का तालाब एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे और टायर वापस कर दिया। टायर लेकर पहुंचने वाले लोगों ने बताया कि उन्हें यह शहीद पथ पर सिनेपोलिस और सर्विस रोड के बीच मिला था, जिसे ट्रक का टायर समझकर वे अपने घर लेकर चले गए थे। बाद में मीडिया रिपोर्टस के माध्यम से जब इन्हें पता चला कि यह टायर मिराज जेट का है, तो वे उसे लेकर बीकेटी आ गए।

शनिवार को गोमतीनगर के विरामखंड निवासी दीपराज और उनका रिश्तेदार हिमांशु बीकेटी एयरफोर्स स्टेशन पर फाइटर प्लेन का टायर लेकर पहुंचे। दीपराज ने बताया कि 27 नवंबर की रात शहीद पथ मेन रोड व सर्विस लेन के बीच उन्हें टायर पड़ा मिला था। पेशे से चालक दीपराज इसे ट्रक का टायर समझ उठा ले गए। लेकिन जैसे ही अगली सुबह उन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों और मीडिया रिपोर्टस के माध्यम से टायर चोरी होने की खबर का पता लगा तो वह इसे लेकर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे।

वहीं टायर वापस मिलने के बाद मामले को लेकर आशियाना इंस्पेक्टर धीरज शुक्ल ने कहा कि लग रहा है चालक की लापरवाही से टायर ट्रक से रास्ते में गिरा होगा। ऐसे मामले में छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इनपुट- जुहैब आलम

LIVE TV