मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में आया उछाल

शेयर बाजारमुंबई| देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.44 बजे 194.54 अंकों की मजबूती के साथ 34,348.39 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 49.05 अंकों की बढ़त के साथ 10,607.90 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 62.48 अंकों की बढ़त के साथ 33317.72 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.15 अंकों की मजबूती के साथ 10,591.70 पर खुला।

शेयर बाजार में इस सप्ताह उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहने की उम्मीद है। बाजार की चाल कंपनियों के तिमाही नतीजों के आंकड़ों, घरेलू और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों, वैश्विक बाजारों के रुझान, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के रुख, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतें तय करेंगे।

शेयर बाजार का हाल

इस सप्ताह जिन प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होंगे, उनमें इंडसइंड बैंक और टीसीएस दिसंबर में समाप्त तिमाही के नतीजे गुरुवार (11 जनवरी) को जारी किए जाएंगे। इंफोसिस अपनी दिसंबर तिमाही के नतीजे शुक्रवार को जारी करेगी।

यह भी पढ़ें : वित्त वर्ष 2017-18 में जीवीए दर रहेगी 6.3-6.4 फीसदी : एसबीआई

प्राथमिक बाजार में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) 10 जनवरी को खुलेगा। यह आईपीओ 12 जनवरी को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 270 रुपये से 275 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी कस्टम बिल्ट इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सोल्यूशंस के कारोबार में है।

व्यापक आर्थिक आंकड़ों के मोर्चे पर, सरकार नवंबर (2017) के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े शुक्रवार (12 जनवरी) को जारी करेगी। देश के औद्योगिक उत्पादन में अक्टूबर में साल-दर-साल आधार पर 2.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी, जबकि सितंबर में इसमें 4.1 फीसदी की तेजी आई थी।

यह भी पढ़ें : भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार वित्त वर्ष 2017-18 में 6.5 फीसदी रहने का अनुमान : सीएसओ

सरकार शुक्रवार को ही उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित दिसंबर (2017) के मुद्रास्फीति के आंकड़ों की घोषणा करेगी। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक नवंबर में साल-दर-साल आधार पर 4.88 फीसदी पर था, जबकि अक्टूबर में यह 3.58 फीसदी पर था।

वैश्विक मोर्चे पर, अमेरिका में दिसबंर माह के गैर कृषि वेतन का आंकड़ा सोमवार (8 जनवरी) को जारी किया जाएगा। इन आंकड़ों पर एशियाई शेयर बाजारों की नजर बनी रहेगी।

LIVE TV