Steve Smith के बल्ले पर गिरने वाली हर एक बॉल बाउंड्री पार, इस तरह भारत के छुटाए पसीने

भारत-कंगारू के बीच खेला जा रहा एक दिवसीय मैच दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होता जा रहा है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम की तरफ से खेलने वाले धुआंधार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने पूरे मैच की कहानी ही बदल कर रख दी। उनके बल्ले पर गिरने वाली हर एक बॉल बाउंड्री पार करती नजर आ रही है। बता दें कि स्मिथ ने पहले मैच में ही धुआंधार बल्लेबाजी कर शतक बनाया था जिसके बाद से उनका जोश हाई होता दिख रहा है। इतना ही नही स्मिथ ने भारत के खिलाफ एक और शतक बना अपनी घातक बल्लेबाजी का सबूत दिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि स्मिथ ने सिर्फ 62 गेंदों में ही 13 चौके और 2 छक्कों से रनों की बौछार कर दी और इसके साथ ही उन्होंने अपने 11वें शतक को पूरा किया। वहीं बात करें स्मिथ के स्ट्राइक रेट की तो 161.29 के साथ वो भी काफी असरदार रहा। यदि बात करें स्मिथ के द्वारा खेले गए इसी मौदान पर पिछले मैचों की तो स्मि ने उन में भी अच्छा प्रदर्शन किया। स्मिथ ने इस से पहले वाले मौच में भी सिर्फ 66 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों को अपने नाम कर 105 रन की पारी खेली थी। वहीं मौच में उनका स्ट्राइकरेट 159.09 का था। जो की सामने की टीम काफी चुनौती भरा था।

LIVE TV