स्टेशन मास्टर की लापरवाही, खुले फाटक से ही निकल गई ट्रेन

विशाल सिंह

गोंडा। लापरवाही के कारण न जाने देश भर में कितनी रेल दुर्घटनाएं होती हैं। कहीं ट्रेन की बोगियां पटरी से उतर जाती है तो कहीं ट्रेनें आपस मे भिड़ जाती है। इन सभी दुर्घटनाओं में सैकड़ों जाने जाती हैं। एक के बाद एक घटनाएं होने के बावजूद भी रेलवे प्रशासन इन सभी बातों से बेफिक्र होकर गहरी नींद में सोता रहता है।

स्टेशन मास्टर की लापरवाही

इसी कड़ी में एक और मामला गोंडा से सामने आया है। जहां रेलवे फाटक खुला है और ट्रैक पर आती ट्रेन जबरदस्त हॉर्न बजाती हुई खुले फाटक से निकल जाती हैं।

दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो यूपी के गोंडा जिले का है जंहा गोंडा-बहराइच रोड पर बने तीन नंबर स्पेशल खिरौरा मोहन क्रॉसिंग रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है।

क्रासिंग खुली है। लोगों का आना-जाना दोनों तरफ से लगातार जारी है। लोग अपनी चार पहिया और दो पहिया गाड़ियों से आ जा रहे हैं। तभी दूसरी ओर से मालगाड़ी हॉर्न बजाते हुए खुली हुई क्रॉसिंग से निकल जाती है।

यह भी पढ़ें:- लाइव टुडे की खबर का असर, जन्मांध दंपत्ति की मदद को आगे आया जिला प्रशासन

फिलहाल इस वीडियो में अपने साफ तौर पर देखा की रेल प्रशासन और रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही कितनी बड़ी है और इसी लापरवाही से कितना बड़ा हादसा हो सकता था।हालांकि, इस पूरे मामले पर जब गोंडा रेलवे के स्टेशन मास्टर ए एन मिश्रा से बात की गई तो कैमरे पर न आते हुए उन्होंने कहा कि इस लाइन पर अभी ट्रेनों का संचालन नही है।

यह भी पढ़ें:- #PNBScam : केंद्रीय मंत्री ने कहा- घोटालेबाज मोदी को जाना ही होगा जेल

अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर ट्रेनों का संचालन इस ट्रैक पर नही था तो कैसे ये मालगाड़ी इस ट्रैक पर आ गयी और फिर खुली क्रॉसिंग से ही हॉर्न बजाते हुए निकल गयी। तो फिर इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन? और जिम्मेदारों पर कार्यवाही कबतक।

देखें वीडियो:-

LIVE TV