दुनियाभर में प्रसिद्ध मेले की व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए पहुंची एसएसपी

रिपोर्ट– विनीत त्यागी

रुड़की। विश्व प्रसिद्ध पिरान कलियर में दरगाह साबिर पाक के 750वें सालाना उर्स के मद्देनजर हरिद्वार एसएसपी रिद्धिम अग्रवाल ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।

ssp

इस दौरान एसएसपी ने सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही उर्स मेले के मद्देनजर सभी को चौकसी बरतने का निर्देश दिए। वहीं हरिद्वार एसएसपी ने कहा कि उर्स को लेकर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ली गयी हैं। पुलिसफोर्स पूरी तरह अलर्ट है।

उन्होंने कहा कि इस बार पुलिस-प्रशासन के सामने डबल चुनौती है। उर्स और निकाय चुनाव एक साथ होने के चलते बाहरी जनपदों से फोर्स नहीं मिला हैं।

राजनीतिक पार्टियां चल रही जीत का दांव, खोल रही एक-दूसरे की पोल

एसएसपी ने कहा कि बच्चा चोरी की घटनाओं के मद्देनजर उर्स में एक विशेष टीम काम करेगी, जिसमें आपराधिक तत्वों पर विशेष रूप से नजर रखी जाएगी। उर्स की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए तीसरी आंख की मदद ली जा रही है। इसके लिए 18 जगहों को चिन्हित किया गया है. इसके साथ ही वॉच टॉवर भी लगाए जाएंगे।

LIVE TV