SS की प्रियंका चतुर्वेदी ने BJP के धरना देने पर ली चुटकी, प्रदर्शन को बताया ‘कोविड सुपर-स्प्रेडर’

शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से देशव्यापी धरना प्रदर्शन करने के कॉल पर घेरा है। बीजेपी ने सोमवार को घोषणा की थी कि पार्टी बंगाल में चुनाव नतीजे आने के बाद से कथित रूप से सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से ‘राज्यभर में की गई हिंसा’ के खिलाफ 5 मई को देशभर में धरना प्रदर्शन करेगी। अन्य राजनीतिक पार्टियों सहित बीजेपी भी इसके पहले चुनाव कैंपेनिंग के दौरान चुनावी रैलियां और जनसभाएं आयोजित करने को लेकर आलोचना झेल रही है, क्योंकि इन जनसभाओं में कोविड प्रोटोकॉल्स का घोर उल्लंघन होता दिखा था। पार्टी का कहना है कि वो कोविड प्रोटोकॉल्स को ध्यान में रखते हुए धरना करेगी।

हालांकि, पार्टी की इस घोषणा पर प्रियंका चतुर्वेदी ने सवाल उठाए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “हां, हमें देशभर में कोविड फैलाने वाले सुपर-स्प्रेडर धरना इवेंट्स की जरूरत है, क्योंकि साफ है कि बीजेपी के हिसाब से देश में कोविड के मामले काफी नहीं हैं। है ना?” इसके पहले दिन में बीजेपी ने एक ट्वीट कर कहा था कि “पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजे आने के बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर राज्यभर में फैलाई गई हिंसा के खिलाफ 5 मई को देशव्यापी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रदर्शन सभी सांगठनिक मंडलों में कोविड प्रोटोकॉल्स के तहत प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।”

LIVE TV