SRH v KKR: नितीश राणा ने अर्धशतक मारने के बाद दिखाया ऐसा इशारा, बताया इसके पीछे का राज़

आईपीएल के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज़ नीतीश राणा ने कमाल की पारी खेलते हुए 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 गेंद पर 80 रन बनाए। गौकरतलब है कि अर्धशतक पूरा करने के बाद नितीश राणा ने एक अनोखा इशारा करके इसका जश्‍न भी मनाया। जैसे ही राणा ने अर्धशतक जमाया वैसे ही उन्होंने डग आउट की ओर देखकर थ्री-फिंगर हैंड जेस्चर करते हुए इसका जश्न मनाया। राणा के इस जश्न को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह यिप्पनियाँ की जा रही है। राणा के द्वारा मनाया गया जश्न जर्मन फुटबॉलर मेसुट ओज़िल के जश्न से मेल खाता है। फुटबॉलर मेसुट ओज़िल गोल करने के बाद इसी तरह का जश्न मनाते देखे जाते हैं।

हालांकि, भज्जी के साथ मैच के बाद शो में राणा ने अपने इस जश्न का खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने ऐसा अपने दोस्तो के लिए किया है। उन्होंने बताया कि उनके दोस्तों का ग्रुप पंजाबी सॉन्ग ब्राउन मुंडे को काफी पसंद करता है और यह सेलिब्रेशन उसी से प्रेरित था। आईपीएल के सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी शेयर किया गया है। केकेआऱ की ओर से राहुल त्रिपाठी ने भी अर्धशतक जमाकर टीम के शानदार काम किया। त्रिपाठी ने 29 गेंद पर 53 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जमाए। इसी के साथ राहुल त्रिपाठी आईपीएल में 1000 रन पूरा करने वाले 41वें बल्लेबाज भी बन गए हैं।

LIVE TV