SpaceX मिशन ‘इंस्पिरेशन 4’ हुआ कामयाब, अंतरिक्ष की सैर से लौटे आम नागरिक

एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने स्पेस मिशन ‘इंस्पिरेशन 4’ के तहत चार आम लोगों को पृथ्वी की परिक्रमा करने के लिए भेजा था जो सुरक्षित रूप सुरक्षित रूप से लौट है। स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल आज भारतीय समयानुसार सुबह 4.30 बजे फ्लोरिडा के तट के नजदीक अटलांटिक महासागर में लैंड किया। बता दें कि ये पहली बार हो रहा है कि अंतरीक्ष में जाने वाले चारों लोग आम नागरिक हैं। 15 सितंबर को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर में नासा के पैड 39 ए से इसे लॉन्च किया गया था।

इस ख़ुशी के मौके पर एलन मस्क ने अपनी टीम को ट्वीट कर बधाई दी है। स्पेस एक्स ने क्रू सदस्यों का पृथ्वी पर वापस स्वागत करते हुए लिखा- वेलकम बैक! स्पेसएक्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका लाइव प्रसारण भी किया है। बता दें कि इस मिशन का नेतृत्व कर रहे 37 वर्षीय के जेरेड इसाकमैन इंटीग्रेटेड पेमेंट प्रोसेसिंग कंपनी Shift4 Payments के सीईओ होने के साथ साथ ही एक एक ट्रेंड पायलट भी हैं। उनके साथ इस मिशन पर सेंट जूड चिल्ड्रन रिसर्च हॉस्पिटल के चिकित्सक सहायक, हेली आर्सीनॉक्स, बाल चिकित्सा कैंसर, मिशन विशेषज्ञ क्रिस सेम्ब्रोस्की, वायु सेना के अनुभवी और एयरोस्पेस डेटा इंजीनियर, और मिशन पायलट डा. सियान प्रॉक्टर शामिल थे।

LIVE TV